यहां हुआ बड़ा रेल हादसा, 24 डिब्बे पटरी से उतरे

img

झारखंड ।। खलारी-राय स्टेशन के बीच पोल संख्या 154/8 से154/14 के बीच 2 मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना रात दो बजे की है। डाउन लाइन से कोयला लेकर मालगाड़ी गुजर रही थी। 25 डिब्बे गुजरने के बाद अचानक डिब्बा डीरेल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कोयला लदा एक डिब्बा अप लाइन में आ गया। डाउन लाइन के 10 डिब्बे डीरेल हो गए।

5 मिनट बाद ही अपलाइन में कन्टेनर लदी मालगाड़ी आ गयी। कंटेनर मालगाड़ी के इंजन की पहले से दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे से टक्कर हो गई। जिससे कन्टेनर मालगाड़ी के 12 डिब्बे डीरेल हो गए। अप तथा डाउन दोनों लाइन से रेल यातायात बंद हो गया है। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी व खलारी इंस्पेक्टर वहां पहुंचे। घायल रेल ड्राइवर को मेडिका भेज गया।

पढ़िए- पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाक दौरा किया रद्द, वजह चौंकाने वाली

रांची से ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, खलारी डीएसपी पीके सिंह, रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त दीवान शुक्ला सहित रेल रेसक्यू टीम पहुंच गई है। पुलिस घटना का कारण तकनीकी बता रही है। रांची से खोजी कुत्ते को बुलाकर जांच करवाया गया। घटना उग्रवादी है या तकनीकी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। एफएसएल की टीम भी आ रही है।

फोटो- फाइल

Related News