सावधान: तेजी से फैल रही है ये जानलेवा बीमारी, 21 वर्षीय युवक की मौत !

img

Kathmandu। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बर्ड फ्लू ने दस्‍तक दे दिया है। इससे संक्रमित एक 21 वर्षीय युवक की काठमांडू में मौत हो गई। इसके साथ नेपाल इस वायरल बीमारी से पीडि़त होने वाला पहला हिमालयी देश बन गया है।

हालांकि, अस्‍पताल प्रशासन ने रोगी के नाम को उजागर नहीं किया है। बता दें कि सामान्‍य बुखार और खांसी से संक्रमित एक युवक 24 मार्च को काठमांडू के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

मरीज में बर्ड फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद अस्‍पताल प्रशासन ने उसके लार की जांच कराने का फैसला लिया। उसके लार के नमूने को नेशनल पब्लिक हेल्‍थ लैबोरेटरी और जापान भेजा गया। जांच में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई।

यह मरीज बर्ड फ्लू या एवियन इन्‍फ्लूएंजा से पीड़ित था। नेपाल के स्‍वास्‍थ्‍य और जनसंख्‍या मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल में बर्ड फ्लू से मौत का यह पहला मामला है।

Related News