बीजेपी और कांग्रेस मिलकर करेंगे ये काम, पीएम मोदी के साथ सोनिया…

img

नई दिल्ली।। देश व्यापी प्रदर्शन के पहले ही केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने SC-ST बिल को घुटने टेक दिये हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने SC/ST एक्ट पर अध्यादेश न लाने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद ने मांग करते हुए कहा है कि सरकार बिल लेकर आये। वहीँ इसके जवाब में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमने कैबिनेट से बिल को मंजूरी दे दी है और इसी सत्र में बिल लेकर आयेंगे।

लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब ने SC-ST विधेयक का समर्थन करते हुये कहा कि अच्छी बात है कि बीजेपी सरकार ने महिला सदस्य की मांग को मान लिया है।

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा कि OBC को अधिकारों के संदर्भ में राज्यों ओर केंद्र के बीच सार्थक संवाद होना चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार के दौरान OBC के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें बढ़ोतरी करनी चाहिये।

Related News