अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बीजेपी का गांधी…

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा नेताओं पर की गई टिप्पणी से नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा की बीजेपी समाजवाद को निर्लज्ज करने की साजिश कर रही है।

उन्होंने अपने बयां में कहा की, यूपी सरकार ने न ही कोई विकास कार्य किया है और बताने के लिए न ही उनके पास कोई उपलब्धि, इसीलिए वे बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। अपनी सरकार में बिगड़ते हालात पर ध्यान देने के बजाए समाजवाद और समाजवादियों को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। बीजेपी का गांधी, सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव, डॉ. लोहिया, चंद्रशेखर और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विचारधारा से कोई संबंध नहीं रहा। इनमें ज्यादातर स्वतंत्रता सेनानी थे, जबकि RSS कभी स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा नहीं बना।

पढ़िए-सपा संरक्षक ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मिल सकती है ये बड़ी कुर्सी

सपा अध्यक्ष ने बताया कि संविधान में जहां पंथनिरपेक्षता व लोकतंत्र है, वहीं समाजवाद का भी उल्लेख है। सपा इस विचारधारा को ही आगे बढ़ाने का काम करती है। अखिलेश ने आगे कहा कि विशेषाधिकार प्राप्त लोग समाजवादियों में जातिवाद ढूंढ़ते हैं। ये पूरी तरह से योजनाबद्ध ढंग से प्रचारित झूठ है। इसका लाभ खास वर्ग को मिले, इसलिए ये भ्रांति फैलाई जाती है।

फोटो- फाइल

Related News