जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रचार, वहां-वहां BJP को सभी सीटों पर…

img

नई दिल्ली ।। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में सत्ता गंवाने वाली भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेसियों ने हमले तेज कर दिए हैं। अभी तक चानक्य माने जाने वाले अमित शाह की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिली यह पहली बड़ी हार है।

इन चुनावों में खुद प्रधानमंत्री ने धुआंधार प्रचार किया था। चुनावी पंडितों को यह उम्मीद थी कि जहां प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार किया हैं, वहां भाजपा को फायदा हो सकता है। लेकिन, कांग्रेस के दिग्गज नेता और हापुड़ से चार बार के विधायक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गजराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की लोक प्रियता पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीन राज्यो में जहां भी प्रचार किया, भाजपा वहां हार गई।

पढ़िए- चुनावी रुझान देखकर ओवैसी हुए बेचैन, नतीजे आने से पहले ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तीनों बड़े राज्यो में मध्य्प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में किसान और नौजवान परेशान थे। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवज़े नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि तीनों ही राज्यों में जनता ने भाजपा को नकार दिया है।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पूर्णबहुमत और एक राज्य तेलंगाना में दूसरे नम्बर की पार्टी बनने पर कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी इस जीत से फूले नहीं समा रहे हैं। सभी नेता अपनी-अपनी तरफ से अपनी तरह से ही पार्टी की जीत की वजह गिना और बता रहे हैं।

इसी कड़ी में हापुड़ से 4 बार के पूर्व विधायक और यूपी कांग्रेस के प्रदेश उपाअध्य्क्ष गजराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की लोक प्रियता पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीन राज्यो में जहां-जहां चुनाव प्रचार किया था वो सारी सीटें भाजपा हारी है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को झूटा प्रधानमंत्री भी बताया।

उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा झूँठ बोलने वाला प्रधानमंत्री आज तक जनता ने नहीं देखा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भी राहुल गांधी के नेतृत्त्व में हम लोग केंद्र में भी सरकार बनाने जा रहे हैं।

फोटो- फाइल

Related News