Board Exam 2019- इन 4 टिप्स को अपनाकर Maths में आप भी ला सकते हैं 90 फीसदी से ज्यादा नंबर!

img

लखनऊ ।। CBSE Board की 12वीं की परीक्षा करीब है। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। मैथ्स का पेपर 18 मार्च को होना है। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट जिससे ज्यादा तर स्टूडेंट्स घबरातें हैं।

साथ ही यह ऐसा सब्‍जेक्‍ट है जो बहुत ही कम स्टूडेंट्स को पसंद होता है। लेकिन अच्छी तैयारी करने के बाद आप इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर ला सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको मैथ्स की तैयारी के लिए 4 टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी 90 फीसदी से ज्यादा नंबर ला सकते हैं।

पढ़िए- इन 3 टिप्स को फॉलों कर आप भी ला सकते हैं 90 प्रतीशत से ज्यादा नंबर

1- एनसीईआरटी की किताब से करें तैयारी

एनसीईआरटी (NCERT) की किताब से तैयारी करें। किताब में दिए गए हर महत्वपूर्ण टॉपिक को जरूर पढ़ें। ध्यान रहे कि कोई भी जरूरी टॉपिक छूटने ने पाए।

2- पिछले साल के पेपर्स को हल करें

पिछले साल के पेपर्स को हल करने से आपको पेपर का आइडिया हो जाएगा, ऐसा करने से आप समझ पाएंगे कि परीक्षा में किस तरह के सवाल आते हैं। कम से कम पिछले 3 साल के पेपर्स को सॉल्व करें।

3- सैंपल पेपर की मदद लें

परीक्षा से पहले कम से कम 5 सैंपल पेपर (Maths Sample Paper) को हल करें।

4- इन सवालों को पहले करें हल

जो सवाल आपको आते हैं और आपके लिए आसान हैं उन्हें पहले हल करें। अगर आपको सारे सवाल अच्छे से आते हैं, तो सबसे ज्यादा नंबर वाले सवाल पहले हल करें।

फोटो- फाइल

Related News