डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर एक खुशखबरी दी है।

एक्ट्रेस रंभा ने अपने बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं ये खुशखबरी सभी के साथ बांटना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं और तीसरे बेबी का इंतजार है। मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए दुआ कीजिए।’

बता दें कि रंभा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन शादी और बच्चों के बाद रंभा ने फिल्मों से दूरी बना ली और अब वो अपने परिवार को पूरा समय दे रही हैं। रंभा की दो बेटियां भी हैं।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)