भारत की अनोखी यात्रा के लिए ये किताबें बहुत जरूरी है, बढ़ेगी आपकी नॉलेज

img

पर्यटन डेस्क. अगर आप घूमने-फिरने के साथ ही अपने देश को जानने की भी इच्छा रखते हैं तो एक बार इन किताबों को पढ़ना बनता है।

अनोखी यात्राअनोखी यात्रा

घूमने-फिरने के शौक के साथ ही जरूरी है आप जिस जगह रहते हैं उस जगह के बारे में जानना। भारत में घूमने के साथ ही जानने के लिए भी इतनी चीज़ें मौजूद हैं जो हर तरीके से आपके नॉलेज और उत्सुकता को बढ़ाती हैं। अपने इन्हीं फिलिंग को किताबों के जरिए लेखकों में बखूबी बयां किया है। जानते हैं इन किताबों के बारे में।

मैक्सिमम सिटीः बॉम्बे लॉस्ट एंड फाउंड

लेखक- सुकेतु मेहता

साल 2005 के पुलित्ज़र पुरस्कार के फाइनलिस्ट में जगह बनाने वाली सुकेतु मेहता की नॉवेल मैक्सिमम सिटी द्वारा उन्होंने शुरूआती दौर से लेकर आधुनिक मुंबई के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है। जिसमें आपको सामाजिक, राजनीतिक और मुंबई की सभी खास चीज़ों के बारे में जानने और पढ़ने को मिलेगा। साल 2004 में इसे बुक ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है।

इट, प्रे, लव

लेखक- एलिज़ाबेथ

पत्रकार और नॉवेल राइटर एलिजा़बेथ गिलबर्ट ने अपनी भारत यात्रा को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है। इसमें एक महिला शांति और आजादी की तलाश में दुनिया के कई अलग-अलग देशों में घूमती है। ऐसा कहा जाता है कि इस किताब को पढ़ने के बाद भारत आपके ट्रैवल डेस्टिनेशन में टॉप लिस्ट पर होगा इसकी गारंटी है।

इंडिया

लेखक- स्टीव मेकरी

अमेरिकन फोटो जर्नलिस्ट ने ‘इंडिया’ नाम से अपनी एक फोटो बुक रिलीज़ की थी। जिसमें उन्होंने अपने 30 साल के घुमक्कड़ी को फोटोज़ द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया है। इंडिया के अलग-अलग कल्चर, यहां के लोगों के बारे में जानने का एक अच्छा जरिया है।

शांताराम

लेखक- ग्रेगोरी डेविड रॉबर्ट्स

एक ऑस्ट्रेलिया के एक कैदी की कहानी है जो जेल से भागकर इंडिया आता है और लगभग 10 सालों तक यहीं रहता है। इस कहानी को लेकर फिल्म भी बनने वाली थी लेकिन किसी कारणवश नहीं बन पाई। किताब के जरिए घूमने-फिरने के साथ ही काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

 

द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स

लेखक- अरूंधती रॉय

लाइफ में बड़ी-बड़ी परेशानियों को कैसे छोटी-छोटी चीज़ों से दूर किया जा सकता है इस किताब के जरिए बताया गया है। दरअसल ये किताब अरूंधती रॉय द्वारा लिखी गई है जिसमें उन्होंने केरल में बचपन में बिताए गए अपने अनोखे एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

Related News