तेजस्वी जल्द बन सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री, इतने मुस्लिम MLA का फैसला…

img

बिहार ।। लोकसभा चुनाव के पहले यदि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बन जाएं तो आश्चर्य
नहीं होना चाहिए। पटना विधानसभा में विधायकों के बीच जो चर्चा सबसे ज्यादा है वह इस
बात को लेकर है कि आखिर सीएम नितीश ने BJP के साथ आकर क्या खोया क्या पाया।
इसको लेकर करीब बीस JDU के विधायक तेजस्वी के साथ लामबंद होने की तैयारी में हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, JDU के विधायकों का सबसे ज्यादा दर्द ये है
कि BJP के विधायक उनका हक मार रहे हैं।

यूपी किरण की ख़बरों की अपडेट पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें

 उनका काम रोक दिया जा रहा है। ठेका दिलाने और कामकाज करवाने में BJP नेताओं और उनके करीबियों को सबसे अधिक फायदा
पहुंचाया जा रहा है।

पढ़िए- लालू यादव ने जदयू के विधायक को दिया टिकट, तो मैदान छोड़ भाग खड़े हुए नीतीश

दलित और पिछड़ी जाति के विधायक BJP विधायकों के पिछलग्गू बनकर रह गए हैं। ऐसे
में यदि आगामी विधानसभा में उन्हें टिकट मिलता भी है तो वह सदन में पहुंच पाएंगे या
नहीं इसकी चिंता उन्हें सताने लगी है।

फर्जी खबर से भड़के UAE ने भारतीय मीडिया को दी कड़ी चेतवानी

लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले विधायकों का यह भी कहना है। नीतीश
ने किसी भी विधायक से उसकी राय पूछे बिना ही अपने इगो में BJP के साथ जाने का
फैसला कर लिया था। वह यदि बैठक कर सभी विधायकों की राय लेते तो BJP के साथ न
जाते।

पढ़िए- अपने से 30 साल छोटी छात्रा को दिल दे बैठे प्रोफेसर, पढ़िए दोनों की प्रेम कहानी

ऐसे में लोकसभा चुनाव के पहले ही यदि बिहार में तेजश्वी यादव की सरकार बन जाए तो
इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि विधायक भी नितीश कुमार की तरह खुलकर अब
राजनीति करना चाहते हैं। कोई भी विधायक नीतीश कुमार की पिछलग्गू राजनीति पर चलना
नहीं चाहता है। इन विधायकों को तेजश्वी यादव मोर्चे के विधायक यदि लपकते हैं तो आगामी
छह महीने में तेजश्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।

यूपी किरण की ख़बरों की अपडेट पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें

so many Muslim MLAs in Bihar

RJD – 12

Congress – 6

JDU – 5

CPI ML – 1

Total = 24

पढ़िए- VIDEO: भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के गाने पर इस लड़की के डांस को देख दीवाने हुए करोड़ों लोग

Muslim MLAs in RJD

1) Abdul Bari siddiqui (RJD, Ali Nagar)

2) Mohd Nawaz Alam (RJD, Arra)

3) Abdul Subhan (RJD, Basai)

4) Nematullah (RJD, Baruli )

5) Fayaz Alam (RJD, Bisfi )

6) Mohd Ilyas Hussain (RJD, Dehri )

7) Faisal ur Rehman (RJD, Dhaka )

पढ़िए- तेजस्वी यादव ने पार्टी को मजबूत करने के लिए बनाई ये रणनीति, कार्यकर्ताओं को…

😎 Faraz Fatimi (RJD, Keoti)

9) Abdul Ghafoor (RJD, Mahisi)

10) Shamim Ahmed (RJD, Narkatia )

11) Akhtarul Islam Shaheen (RJD, Samasti pur)

12) Syed Abu Dujana (RJD, Sursana)

Muslim MLAs in JDU

1) Sarfaraz Alam(JDU, Jokihat )

2) Mujahid Alam (JDU, Kochadhaman)

3) Sharfuddin (JDU, Sheohar)

4) Khurdsheed Afroz Alam (JDU, Sikta )

5) Naushad Alam (JDU, Thakurganj)

Muslim MLAs in Congress

1) Abdul Jaleel Mastan (Congress, Amour)

2) Abid ur Rehman (Congress, Arriah )

3) Tausif Alam (Congress, Bahadu Ganj)

4) Shakeel Ahmed Khan (Congress, Kadwa )

5) Afaq Alam (Congress,Kasba)

6) Mohd Javed Alam (Congress, Kishan ganj )

Muslim MLAs in CPI ML

1) Mahboob Alam (CPI ML, Balrampur)

Total no. of mla Seats in Bihar – 243

RJD – 80

JD(U) – 71

BJP – 53

INC – 27

CPI(ML) Liberation – 3

LJP – 2

RLSP – 2

HAM – 1

Independent – 4

आपको बता दें कि बिहार की ताजा खबरों को देखें तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता है
कि कुछ MLA अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं या कोई पार्टी भी टूट सकती है। इसमें
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाएं प्रबल दिखाई दे रही है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¿ÓÑÇÓññÓÑÇÓñ ÓñòÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç 21 ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»ÓñòÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç ÓññÓÑçÓñ£Óñ©ÓÑìÓñÁÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñºÓñ¥ Óñ©ÓñéÓñ¬Óñ░ÓÑìÓñò, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ╣Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑêÓñé

Related News