सहायक अध्यापक पदों की बंपर भार्तियां शुरू, ऐसे होंगी परिक्षाएं

img

उत्तर प्रदेश ।। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से परिषदीय विद्यालयों के लिए होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा है।

इसके आवेदन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 January से शुरू होगी। 68,500 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से दस लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

पढ़िए- खुशखबरी ! यूपी में निकली हैं शिक्षकों की बंपर भर्तियां, यहां पर ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हर जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 5 February को पंजीकरण का काम पूरा होते ही शुरू हो जाएगी। केंद्रों का निर्धारण 12 February तक होना है। इसके बाद प्रवेश पत्र तैयार होंगे।

परीक्षा 12 March को सुबह 10 से 1 बजे के बीच होगी। सहायक अध्यापक भर्ती के पंजीकरण की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की Website – http://upbasiceduboard.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा और आवेदन भी इसी Website पर होगा।

इसे भी पढ़िए

Óñ╣Óñ¥ÓñêÓñ©ÓÑìÓñòÓÑéÓñ▓ ÓñöÓñ░ ÓñçÓñéÓñƒÓñ░Óñ«ÓÑÇÓñí‍Óñ┐ÓñÅÓñƒ Óñ¬Óñ░ÓÑÇÓñòÓÑìÓñÀÓñ¥ ÓñòÓñ¥ ÓñƒÓñ¥ÓñçÓñ« ÓñƒÓÑçÓñ¼Óñ▓ Óñ£Óñ¥Óñ░ÓÑÇ, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐ÓñÅ Óñ▓‍Óñ┐Óñ©ÓÑìÓñƒ

 

 

Related News