अभीः अभीः आरोपों के बाद सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, अब हर सरकारी मीटिंग में…

img

upkiran.org की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिये हमारे पेज @upkiran.news को like करें

नई दिल्ली ।। मुख्य सचिव के थप्पड़ मारने के आरोपों में घिरी केजरीवाल सरकार

अब ऐसे विवादों से बचने के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि

केजरीवाल सरकार अब अपनी हर बैठक का Live टेलीकास्ट करेगी। ये Live

टेलीकास्ट केजरीवाल सरकार की वेबसाइट पर किया जाएगा।

आपको बता दें कि किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए अब दिल्ली में सीएम केजरीवाल समेत सभी मंत्री एवं अफसरों की सरकारी बैठकों का Live टेलीकास्ट करेगी। खबर है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि कैबिनेट की बैठक का भी Live टेलीकास्ट किया जाए और बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी।

पढ़िए- इस BSF जवान के साथ लगातार हो रही हिंसा कहा सीमा पर नहीं अपने गांव में जाने से लगता है डर

जनता के बीच पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बैठकों के Live बेवसाइट के अलावा सरकारी नीतियों से जुड़ी फाइलों पर कब किस अफसर और मंत्री ने क्या कार्रवाई की, इसकी भी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस कदम को अफसरों पर नकेल कसने के रूप में भी देखा जा रहा है। इसके लिए March में विधानसभा में पेश होने वाले बजट के लिए प्रावधान भी रखा जा सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç ÓññÓÑÇÓñ¿ Óñ©Óñ¥Óñ▓ 14 ÓñòÓÑï Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑç Óñ¬ÓÑéÓñ░ÓÑç, Óñ»ÓÑç Óñ╣ÓÑê ÓñòÓñ¥Óñ░ÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñ░Óñ« ÓñòÓñ¥ Óñ¬ÓÑéÓñ░Óñ¥ ÓñÂÓÑçÓñíÓÑìÓñ»ÓÑéÓñ▓

 

Related News