अगर ऐसा हुआ तो बिना खेले ही फाइनल जीत जाऐगा भारत, जानिए कैसे

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। निदाहस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बंगलादेशी टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुये फाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रही श्रीलंका की टीम को मात दी और निदाहास ट्राफी के फाइनल में शान से प्रवेश किया। श्रीलंका के द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम महमदुल्लाह की शानदार बल्लेबाजी से रोमांचक जीत हासिल की।

आपको बता दें कि बीती रात खेला गया मैच बेहद ही रोमांचक रहा और पारी का हर एक ओवर में मैच अपना पासा पलट रहा था। आखिकार महमदुल्लाह की शानदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने यह मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया। अब फाइनल में बांग्लादेश की भिड़त भारत से 18 मार्च को होगी

पढ़िए- धोनी के बाद शमी के समर्थन में आए ससुर, कहा…शमी एक…

पढ़िेए- इस पॉर्न स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध…

निदहास ट्रॉफी के सभी मैच श्रीलंका के एक ही स्टेडियम में खेले गए है और यहां कई बार बारिश ने खेल पर खलल डाला है। श्रीलंका और भारत का एक मैच तो बारीश के कारण 1 ओवर कम करना पड़ा था। ऐसे में खबर है कि अगर फाइनल मैच में बारिश हुई तो ऐसा प्रश्न उठना लाजमी है, की निदाह्स ट्राफी का विजेता कौन होगा।

पढ़िए- मैच खेलने से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, भारत की जीत तय

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अगर फाइनल मुकाबले में बारिश आती है तो इस स्तिथि में दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता होगी। क्योंकि फाइनल के लिए आगे कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द होता है तो दोनों ही टीमों का ट्रॉफी पर बराबर हक होगा। यह भी बताया जा रहा है कि अगर मैच के दौरान बरिश नहीं रुकी तो भारत को मैच जीता दे दिया जाऐगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

OMG! ÓñÁÓñ┐Óñ░Óñ¥Óñƒ ÓñàÓñ¿ÓÑüÓñÀÓÑìÓñòÓñ¥ Óñ©ÓÑç Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ¥ÓñªÓñ¥ ÓñçÓñ¿Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ░ÓññÓÑç Óñ╣ÓÑê Óñ¬ÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░, Óñ¼ÓññÓñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ░Óñ¥Óñ£

Related News