CBSE के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Board examination में…

img

उत्तर प्रदेश ।। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल (2018) के 10वीं Board examinationर्थियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने परीक्षा के पासिंग क्राइटेरिया में थोड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों के लिए परीक्षा पास करना पहले की तुलना में आसान होगा।

अब इंटरनल असेसमेंट व बोर्ड एग्जाम मार्क्स को मिलाकर 33 प्रतीशत मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पास माने जाएंगे। हालांकि, पास होने का यह मानदंड सिर्फ इसी सत्र की Board examination के लिए लागू रहेगा।

पढ़िए- अब पड़ोसियों ने खोला ये राज़, कहा श्रीदेवी हमेशा फोन पर तमिल…

CBSE के ताजा आदेश के अनुसार, इस सत्र के 10वीं के छात्रों को अब 20 अंक के इंटरनल व 80 अंक की Board examination में मिलाकर 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। इससे पहले छात्रों को पास होने के लिए इंटरनल व Board examination में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।

शैक्षणिक सत्र 2017-18 की दसवीं की Board examination में विभिन्न मूल्यांकन पृष्ठभूमि से आए परीक्षार्थियों की परिस्थतियों को देखते हुए CBSE की परीक्षा समिति ने 16 February को हुई बैठक में यह फैसला लिया है।

पढ़िए- श्रीदेवी के साथ ही बीते 10 महीने, फ़िल्मी दुनिया की इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा

यह नियम पांचों मुख्य विषयों के लिए लागू होगा। अगर किसी विद्यार्थी ने अतिरिक्त विषय के तौर पर 6ठा या 7वां विषय भी लिया है, तो उन विषयों के पास होने का मानदंड भी अन्य पांचों विषयों की तरह ही रहेगा।

10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं की Board examination 5 March 2018 से शुरू होंगी। 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 04 April तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएं 12 April तक चलेंगी।

फोटोः प्रतिकात्मक

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ Óñ¿ÓÑç 13 IPS ÓñàÓñ½Óñ©Óñ░ÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ ÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓññÓñ¼Óñ¥ÓñªÓñ▓Óñ¥, ÓñªÓÑçÓñûÓñ┐ÓñÅ Óñ▓Óñ┐Óñ©ÓÑìÓñƒ

Related News