कासगंज हिंसा को लेकर DM के इस FB पोस्ट ने मचाई खलबली

img

बरेली ।। कासगंज दंगे से आहत जिला मजिस्ट्रेट राघवेंद्र विक्रम सिंह ने फेसबुक

वॉल पर पोस्ट कर हिन्दू संगठनों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। जिला

मजिस्ट्रेट ने मुस्लिम मोहल्लों में बगैर इजाजत जुलूस निकालने पर आपत्ति

जताई है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में कांवड़ यात्रा के दौरान आंवला के खैलम में हुए बवाल का जिक्र

भी किया है। फेसबुक पोस्ट ने सोशल मीडिया में बहस छेड़ दी है। जिला मजिस्ट्रेट राघवेंद्र

विक्रम सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है। जिला मजिस्ट्रेट

ने फेसबुक पोस्ट में हिन्दू संगठन को माहौल खराब करने के लिए अधिक जिम्मेदार बताया है।

पढ़िए- कासगंज हिंसा की आग में जल रहा था, उधर बीजेपी सांसद-विधायक और अफसर मौज ले रहे थे कैलाश खेर के गानों का

बेवजह मुस्लिम मौहल्लों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के पीछे की मंशा का मतलब

भी समझाने की कोशिश की है। जिला मजिस्ट्रेट ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए हिन्दू

और मुस्लिम दोनों समुदाय के साथ रहने की नसीहत भी दी है।

साथ ही छोटी-छोटी गलतियों की वजह से आम आदमी से लेकर प्रशासन और पुलिस के

अफसरों को होने वाली दिक्कतों के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।

जिला मजिस्ट्रेट की पोस्ट पर लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग जिला

मजिस्ट्रेट की पहल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ विरोध में खड़े हो गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट

बरेली की फेसबुक पोस्ट के बारे में प्रदेश सरकार के सूत्रों का कहना है कि संभवत: उनका

फेसबुक एकाउंट हैक हुआ है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

3 Óñ▓Óñ¥Óñû Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ CO Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¥ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÁÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑÇ Óñ▓ÓÑ£ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñöÓñ░ ÓñöÓñ░ÓññÓÑïÓñé Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñåÓñá Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑï Óñ¡ÓÑçÓñ£ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£ÓÑçÓñ▓

Related News