श्रीदेवी की मौत पर विदेश मंत्रालय ने पहली बार दिया बड़ा बयान

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नेशनल डेस्क ।। Bollywood अदाकार श्रीदेवी की मौत पर भारत के विदेश मंत्रालय ने
पहली बार चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा बयान दे दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभिनेत्री की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। विदेश मंत्रालय के
प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, दुबई सरकार से दस्तावेज हमें मिल
चुके हैं, अगर कुछ संदिग्ध होता तो अभी तक सामने आ गया होता।

पढ़िए- मौत के 14 दिन बाद श्रीदेवी के अंकल ने खोला ये राज, कहा बोनी…

आपको बता दें कि श्रीदेवी ने 24 February को दुबई में अंतिम सांस ली थी। उनकी मौत
के बाद मीडिया में तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए थे।

अचानक हुई उनकी मौत को संदिग्ध तक कहा गया लेकिन यूएई की फोरेंसिक टीम ने यह
साफ कर दिया था कि उनकी मौत पानी में डूब कर हुई है।

पढ़िए- अभीः अभीः श्रीदेवी के बाद इस अभिनेत्री की हुई मृत्यु, अमिताभ बच्चन ने जताया दुःख

पोस्टमार्टम की लंबी प्रक्रिया व जांच के बाद 27 February रात को उनका पार्थिव शरीर
मुंबई लाया गया। 28 February को राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
किया गया। हरिद्वार व रामेश्वरम में 2 जगहों पर श्रीदेवी की अस्थियां विसर्जित की गई।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñòÓñ░Óñú Óñ«Óñ┐Óñ¿Óñƒ-ÓñƒÓÑé-Óñ«Óñ┐Óñ¿Óñƒ: ‘Óñ«ÓÑêÓñé Óñ¼Óñ¥ÓñÑÓñ░ÓÑéÓñ« ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ¥Óñ©…Óñ╣Óñ▓ÓñÜÓñ▓ Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¥Óñê Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé… Óñ¿Óñ▓ ÓñÜÓñ▓Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑÇ…Óñ£ÓÑïÓñ░ Óñ©ÓÑç ÓñåÓñÁÓñ¥Óñ£…Óñ¼ÓÑïÓñ¿ÓÑÇ ÓñòÓñ¬ÓÑéÓñ░

Related News