अपने बेगुनाही को लेकर बोले शमी, कहा मैं अपने देश…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

नई दिल्ली ।। BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने गुरुवार को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी कर दिया। BCCI ने इसके साथ ही शमी को ग्रेड बी वार्षिक अनुबंध भी सौंपने का फैसला किया है। तो शमी ने अपनी बेगुनाही को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे। फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने और IPL में खेलने का रास्ता साफ होने के बाद शमी ने कहा कि मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था लेकिन BCCI से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं।

पढ़िए- UP- 20 साल की दलित युवती से गैंगरेप कर बेरहमी से कर दी हत्या, देखिए तस्वीरें

मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था। लेकिन मेरा BCCI की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था। मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं। पिछले10-15 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे। खासकर मैच फिक्सिंग के आरोप से मुझपर काफी
दबाव आ गया था।

पढ़िए- जानिए अमिताभ बच्चन ने दिनेश कार्तिक से क्यों मांगी माफी

मैंने अपने गुस्से को क्रिकेट के मैदान में सकारात्मक रूप में निकालूंगा। इस फैसले से मुझे मैदान में प्रदर्शन करने का साहस एवं प्रेरणा मिली है। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैं बाकी आरोपों को लेकर भी पाक साफ साबित हो जाऊंगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Pakistani GF Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓñ«ÓÑÇ Óñ¬Óñ░ Óñ£ÓññÓñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ¡Óñ░ÓÑïÓñ©Óñ¥, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñòÓñ░ Óñ©ÓñòÓññÓÑç ÓñªÓÑçÓñÂ…

Related News