धोनी के बाद शमी के समर्थन में आए ससुर, कहा…शमी एक…

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी व उनकी पत्नी हसीन जहां
के बीच शुरू हुआ विवाद हर रोज एक नया मोड़ ले रहा है। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ
जाधवपुर थाने में शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने की शिकायत दर्ज कराई है।

FIR में शमी के अलावा और 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, रेप, आपराधिक धमकी
एवं जहर देकर मारने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले
दर्ज किए गए हैं।

पढ़िए- इस अभिनेत्री को 20 लाख रूपए में एक रात बिताने का मिला ऑफर, बेडरूम में…

इसी कड़ी में शमी को हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन का साथ मिला है। जिससे उनके
चेहरे पर हसीं की एक मुस्कान आई। तो पिता हसन ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा
कि शमी और हसीन जहां के बीच झगड़े की वजह उन्हें और उनके परिवार को पता नहीं है,
इस बारे में जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली।

पढ़िए- बड़ा खुलासा- 16 साल की इस युवती के साथ 2 पुलिसकर्मी समेत 113 लोगों ने किया रेप, कई बार हुई प्रेग्‍नेंट

हसन ने आगे कहा कि हम लोग इस झगड़े के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। शमी एक अच्छे
इंसान हैं। वह कम बोलते हैं, इसके बारे में हमें कोई शक नहीं है, सिर्फ ऊपर वाले को ही पता
है कि चीजें इस तरह कैसे हो गईं। हसीन अपनी जिंदगी में जो कुछ भी पाना चाहती थी
उससे वह कभी पीछे नहीं हटी, वह अपने स्कूल से ही अपने उस लक्ष्य पर फोकस किए रही।

तो वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर एवं पूर्व दिग्गज कप्तान धोनी ने कहा है कि शमी एक
बेहतरीन इंसान हैं और वो ऐसे शख्स नहीं हैं कि पैसे के लिए अपनी पत्नी और अपने देश को
धोखा दें।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BREAKING: ÓñòÓñ¥ÓñáÓñ«Óñ¥ÓñéÓñíÓÑé Óñ«ÓÑçÓñé Óñ»Óñ¥ÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñÁÓñ┐Óñ«Óñ¥Óñ¿ ÓñòÓÑìÓñ░ÓÑêÓñÂ, Óñ╣Óñ¥ÓñªÓñ©ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé…

 

Related News