Aam Aadmi Party ने वेंकैया नायडू को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। भारत के कुछ हिस्‍सों में प्रतिमा विध्‍वंस का मामला संसद तक पहुंच गया है।
तोड़फोड़ और तोड़फोड़ की घटनाओं पर आज राज्‍यसभा में खूब हंगामा हुआ जिसके बाद
कार्रवाई स्थगित कर दी गई।

इसी कड़ी में Aam Aadmi Party ने मांग उठाई कि जिस दिन सदन की कार्रवाई
स्थगित हो सदस्यों को उस दिन का भत्ता नहीं दिया जाये। आप के राज्यसभा सदस्य संजय
सिंह ने इस मुद्दे पर सभापति एम वेंकैया नायडू को आज पत्र लिखा।

पढ़िए- बीजेपी की उलटी गिनती शुरू, यहाँ हुए चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

Aam Aadmi Party के 2 अन्य सदस्यों एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता के हस्ताक्षर वाले
पत्र में सिंह ने कहा कि उच्च सदन में जनता मुद्दों पर सत्र के दौरान चर्चा होनी चाहिये।

पढ़िए- निकाय चुनावों में विपक्षों को पटकनी देने के लिए Aam Aadmi Party ने बनाई ये रणनीति

उन्होंने कहा कि छात्रों, किसानों, व्यापारियों और आम आदमी को संसद सदस्यों से अपेक्षा
होती है कि सदन में उनके मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान निकलेगा लेकिन
पिछले तीन दिनों से सदन में कार्यवाही नहीं हो रही है।

Aam Aadmi Party के नेता ने इस स्थिति को दुखद बताते हुये कहा कि बिना कार्रवाई
वाले दिन सांसदों का जनता के पैसे से वेतन लेना सर्वथा अनुचित है। उन्होंने सभापति से
अनुरोध किया कि जिस दिन सदन की कार्यवाही न हो, उस दिन सदस्यों को मिलने वाला
भत्ता न दिया जाये।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»ÓñòÓÑïÓñé Óñ©ÓÑç Óñ¬ÓÑéÓñøÓÑç ÓñùÓñÅ Óñ¬ÓñÜÓñ¥Óñ© Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ╣ÓÑüÓñê Óñ«Óñ¥Óñ░Óñ¬ÓÑÇÓñƒ ÓñöÓñ░ CCTV Óñ«ÓÑçÓñé…

 

Related News