IIT में छात्रों को सफलता का गुरू मंत्र देंगे मुख्यमंत्री योगी, ये है कार्यक्रम

img

लखनऊ ।। IIT कानपुर में IIT कानपुर एल्युमिनाई एसोसिएशन, इंटरप्रेन्योर सेल व सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से आयोजित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफलता का मंत्र देंगे।

एक घंटे तक कार्यक्रम में रहने के दौरान सीएम योगी रूरल इलेक्टिफिकेशन, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्टअप के प्रेजेंटेशन देखेंगे। हर स्टार्टअप की प्रस्तुति को पांच मिनट का समय रखा गया है।

पढ़िए- लालू के बेटे तेजप्रताप ने क्यों दे दिया ये बयान, पढ़िए खबर

सिडबी की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि जो स्टार्टअप बेहतर होगा, उसे 100 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। कार्यक्रम में कई उद्यमी उपस्थित रहेंगे। IT एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव माई स्टोरी विषय पर अपने विचार रखेंगे।

IIT की स्टार्टअप मास्टर क्लास के उद्घाटन समारोह में अभी तक नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। 11 बजे आना था। मुख्यमंत्री यहां पर IIT में स्टार्टअप योजना के शुभारंभ के साथ एचबीटीयू में करोड़ों रुपए से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© ÓñÁÓñ¥ÓñªÓÑç ÓñòÓÑï Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¬ÓÑéÓñ░Óñ¥, ÓñªÓÑÇÓñ¬Óñ¥ ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¥ÓñòÓñ░ Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñçÓñ¿ Óñ╣Óñ©ÓÑìÓññÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï Óñ«Óñ┐Óñ▓Óñ¥ 1 ÓñòÓñ░ÓÑïÓÑ£

Related News