लालू यादव को दोषी करार दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने दिया ये बयान, कहा…

img

नई दिल्ली ।। चारा घोटाला के चाई बासा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया है। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दिया है।

तेजस्वी ने कहा है कि इस मामले में क्या फैसला आया है। इसको पढ़कर ही बताया जा सकता है। तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव जनता के हीरो हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू जी को फंसाया है। नीतीश कुमार लालू जी को फंसाने के लिए लगातार दिल्ली जाते रहे थे। हालांकि तेजस्वी यादव ने कहा कि इस फैसले का सम्मान करते हैं।

पढ़िए- कोहली ने किया बड़ा खुलासा, ये दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम से हो सकता है बाहर

उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इस फैसले के आने के वाबजूद राजद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। हम उपरी अदालत में इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेंगे।

आपको बता दें कि चारा घोटाला के एक और मामले में आज बुधवार को CBI की विशेष अदालत लालू यादव समेत अन्य आरोपियों पर अपना फैसला सुनाया है इसमें लालू यादव को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में 50 को दोषी करार दिया गया है जबकि 6 को बरी कर दिया गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñòÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ░ ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ© Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« ÓñòÓÑçÓñ£Óñ░ÓÑÇÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ¬Óñ░ Óñ©Óñ¥ÓñºÓñ¥ Óñ¿Óñ┐ÓñÂÓñ¥Óñ¿

 

Related News