मायावती और अखिलेश यादव ने चुनाव में गठबंधन को लेकर बनाई ये रणनीति, कहा…

img

लखनऊ ।। यूपी में अब ये तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2 लोक सभा उप चुनाव फूलपुर-गोरखपुर में सभी दल अपनी अपनी ढपली से अपना अपना ताल ठोकेंगे।

तो वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि Samajwadi Party के विधायक दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने स्पष्ट किया हैं कि होने वाले लोकसभा उपचुनाव में Samajwadi Party अपने सिंबल पर लड़ेंगी और किसी भी दल से समझौता नहीं करेगी।

पढ़िए- सीएम कोजरीवाल और इस विदेशी महिला मंत्री का ‘खांसी कनेक्शन’, हो रही खूब चर्चा

उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में Samajwadi Party गठबंधन का विकल्प खुला रखेगी। कांग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव लड़ने के बाद Samajwadi Party का यह पहला औपचारिक बयान आया है।

पढ़िए- शर्मनाक: खाना खा रहे फौजी को DM ने मारा थप्पड़ और कहा भाग जाओ नहीं तो निकाल देंगे आर्मीगिरी

इसके पूर्व यह मना जा रहा था कि विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले अपना संयुक्त उम्मीदवार उतार सकती है। पहले मायावती को फूलपुर से संयुक्त प्रत्याशी बनाने की बाद चल रही थी, लेकिन बाद में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने स्पष्ट किया था कि बीएसपी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। अब Samajwadi Party से बाल कुमार पटेल के चुनाव लड़ने की बात की जा रही है।

आपको बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट में 11 March को उपचुनाव होने हैं। तारीख का ऐलान होते ही Samajwadi Party ने कमर कस ली है। तो वहीं फूलपुर सीट पर दस्यु के भाई के दावेदारी करने के बाद से सपा के दूसरे दावेदारों नें खलबली मच गयी है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¿ÓÑÇÓññÓÑÇÓñ ÓñòÓÑüÓñ«Óñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç 21 ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»ÓñòÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç ÓññÓÑçÓñ£Óñ©ÓÑìÓñÁÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñºÓñ¥ Óñ©ÓñéÓñ¬Óñ░ÓÑìÓñò, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ╣Óñ«Óñ¥Óñ░ÓÑç Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ╣ÓÑêÓñé

Related News