सरकार के दावों की खुली पोल, बोर्ड की कॉपियां सड़क पर मिली

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी के सुल्तानपुर में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही पकड़ में आई है। यहां पर परिषदीय स्कूलों की एग्जाम कॉपियां सड़क पर पड़ी हुई मिली है। बता दें कि इलाहाबाद-फैजाबाद रोड़ पर स्थित दरियापुर फ्लाई ओवर के पास सड़क पर परिषदीय स्कूलों की कॉपियां मिली है।

आपको बता दें कि यूपी के परिषदीय स्कूलों में परीक्षा का दौर चल रहा है। सुल्तानपुर के जिले दरियापुर फ्लाई ओवर रेलवे ओबरब्रिज के पास परिषदीय स्कूलों की परीक्षा की सड़क पर बिखरी कॉपियों ने विभाग की लापरवाही को पूरी तरह उजागर कर दिया है।

पढ़िए- अपने बेगुनाही को लेकर बोले शमी, कहा मैं अपने देश…

पढ़िए- शादी का झांसा देकर मजदूर की बेटी से रोज बनाता रहा संबंध, खुलासा हुआ तो…

तो वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कौस्तुभ कुमार ने बताया कि ये दूबेपुर ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल बालमपुर की घटना है, उत्तर पुस्तिकाएं पुल के पास मिली है। मामला संज्ञान में है जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

फोटोः फाइल

इस भी पढ़िए

ÓñçÓñ© ÓñòÓÑìÓñ░Óñ┐ÓñòÓÑçÓñƒÓñ░ Óñ¿ÓÑç ÓñíÓÑë ÓñàÓñéÓñ¼ÓÑçÓñíÓñòÓñ░ Óñ¬Óñ░ ÓñòÓÑÇ ÓñàÓñ¡ÓñªÓÑìÓñ░ ÓñƒÓñ┐Óñ¬ÓÑìÓñ¬ÓñúÓÑÇ, Óñ╣ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ£ÓÑçÓñ▓

Related News