राज्यसभा चुनाव के परिणाम से पहले आजम खान का बड़ा बयान, कहा पुलिस…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। सपा के दिग्गज नेता एवं विधायक आजम खां ने पार्टी की मीटिंग में नहीं शामिल होने का कारण बताया है। सपा नेता आज़म खां ने कहा कि रामपुर में पुलिस ने 5 युवकों के घर कुर्क कर उनके घरों में तोड़फोड़ की है।

तो वहीं आज़म खां ने इनके एनकाउंटर की आशंका जताई है। जिसके चलते वह बुधवार को अध्यक्ष अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में नहीं शामिल हो सके थे। आपको बता दें कि राज्‍यसभा चुनाव से पहले हुई इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े शामिल हुए थे। लेकिन आज़म खां की गैर मौजूदगी पर
लगातार सवाल उठ रहे थे।

पढ़िए- समाजवादी नेता ने किया ऐलान, कहा सत्ता की लड़ाई छोड़ ये काम करें सपा

पढ़िए- UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजा भैया को कहा, शुक्रिया..बसपा…

अखिलेश यादव की भोज पार्टी में नहीं शामिल हो पाने का आज़म खां ने कारण बताया है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि रामपुर में 5 युवकों के घर पर पुलिस ने तोड़फोड़ की है। इसके अलावा बुजुर्गों एवं महिलाओं को धमकाया तथा उनके साथ बदतमीजी भी की।

साथ ही उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कहीं पुलिस उन सबका एनकाउंटर न कर दे। आज़म ने यहां तक कहा कि पुलिस इन गरीबों के घर में चरस रखकर बाकी सदस्‍यों को भी जेल भेज सकती है।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

UP: Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ¿ÓññÓÑÇÓñ£ÓÑç ÓñòÓÑüÓñø Óñ¡ÓÑÇ Óñ╣ÓÑïÓñé Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñªÓÑïÓñ╣Óñ░Óñ¥ÓñÅÓñéÓñùÓÑÇ Óñ»ÓÑç ÓñçÓññÓñ┐Óñ╣Óñ¥Óñ©…

Related News