मुलायम ने शिवपाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ ।। सपा संरक्षक एवं यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के कांग्रेस में जाने को लेकर बड़ी बयान दे डाला है।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि शिवपाल यादव कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं। उन्होने फिर इस बात को स्वीकार किया कि शिवपाल सिंह व अखिलेश यादव का झगड़ा अब सिर्फ एक घंटे का रह गया है। जिस दिन हम तीनों बैठ जाएंगे, उस दिन झगड़ा समाप्त हो जाएगा। सभी लोग पार्टी को मजबूत करने के लिये निकल पड़ेंगे। शिवपाल के कांग्रेस में जाने की चर्चाएं फर्जी हैं।

पढ़िए- लालू यादव बोले जज से ‘हुजूर इन्हें भी आरोपी बनाया जाय तो जज ने कहा…

आपको बता दें नेता जी मुलायम सिंह यादव अचानक अजीतमल स्थित पूर्व राज्यमंत्री भोला सिंह के घर पर पहुंचे। यहां उन्होंने भोला सिंह व पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायन दुबे के साथ बंद कमरे में करीबन आधा घंटा तक बातचीत की। इसके बाद मीडिया से वार्ता के दौरान पूर्व मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अब वह सपा को मजबूती प्रदान करने के लिए निकले हैं।

पढ़िए- अभीः अभीः बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से किया बाहर, लगाए ये आरोप

मुलायम सिंह यादव के इस बयान के साथ ही उन अटकलों पर विराम लग गया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि शिवपाल यादव कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि साल 2019 का चुनाव सपा बिना किसी गठबंधन के लड़ेगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि सपा को गठबंधन से नुकसान ही हुआ है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ╣ÓÑïÓñ▓ÓÑÇ ÓñûÓÑçÓñ▓Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñü Óñ▓ÓñùÓÑÇ Óñ¡ÓÑÇÓÑ£

Related News