मुलायम सिंह यादव के करीबी मुस्लिम नेता ने उगला जहर, कहा मैं…

img

लखनऊ ।। राजधानी लखनऊ में बीते रविवार (25/02/2018) को बदलते राजनीतिक हालातों पर सामाजिक परिवर्तन गैर राजनीतिक प्रथम अधिवेशन का आरम्भ किया गया। इस दौरान मों हनीफ खान ने समाजवादी पार्टी पर एक बाद एक आरोप लगाए।

उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जिस पार्टी लिए बिना जान की परवाह किए बिना ही किए दिनों तक संघर्ष किया, बुरे समय में पार्टी के झण्डे को बुलंद रखा।

पढ़िए- सपा: वरिष्ठ मुस्लिम नेता के शहर भर में लगे हजारों होर्डिंग्स से मची खलबली, पार्टी में बैठक शुरू

पढ़िए- अभीः अभीः आरोपों के बाद सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, अब हर सरकारी मीटिंग में…

आर्थिक प्रस्ताव पर की चर्चा

उन्होंने आगे कहा कि अनेको जेल यात्राएं की, उसी पार्टी ने अनेको टिकट काटकर मेरे साथ विश्वासघात किया है। इसलिए समाजवादी पार्टी की बदली वर्तमान परिस्थितिों को ध्यान में रखकर मैनें अपने भविष्य की सियासी राह चुन ली है।

पढ़िए- श्रीदेवी की मौत को लेकर परिवारवालों ने उठाये ये सवाल, इस खास मेडिसिन ने ली…

आर्थिक प्रस्ताव पर की चर्चा

उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम वर्ग के लोगों को आरक्षण कब प्राप्त होगा, कब गरीब शोषित कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक आरक्षण मिले इसकी जोरदार वकालत की जिसके लिए वह भारत के राष्ट्रपति, पीएम मोदी और केंद्रिय विपक्ष के नेता एवं यूपी के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।

पढ़िए- साइलेंट Heart Attack की पहचान इस तरह कर सकते हैं आप, लेकिन नहीं कर पाई श्रीदेवी, पढ़िए खबर

फिलहाल पार्टी बनाने और किसी दल में शामिल होने की बात को लेकर खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2022 में वह विधायकी लड़ेंगे और समाज के लोगों तक अपनी सेवाएं देंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ ÓñòÓñ¥ Óñ»ÓÑç ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥, ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑïÓñùÓñ¥ ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓

Related News