यूपी में राहुल करेंगे बड़ा फेरबदल, इन लोगों की आई…

img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

Lucknow ।। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्चा दिखा सकते हैं। यह बताया जा रहा है कि कुछ नेताओं को मौजूदा पदों से हटाकर नयी जिम्मेदारी मिल सकती है।

पार्टी सूत्रों ने बताया है कि नई दिल्ली में 16 March से शुरू होने वाले कांग्रेस के 3 दिवसीय सत्र के समापन के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी दोनो नेताओं को उनके पद से हटाकर उन्हें नई जिम्मेदारी दे सकते हैं।

पढ़िए- मुलायम ने शिवपाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

सूत्रों ने यह भी बताया है कि यूपी में कांग्रेस की कमान संभाल रहे राजबब्बर व प्रभारी गुलाम नबी आजाद को उनके मौजूदा दायित्व से मुक्त किया जा सकता है। अभी हाल ही में राज्य में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन से पार्टी हाईकमान नाखुश है, हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कि BJP के प्रभाव वाले गुजरात, मध्य प्रदेश व राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस यदि अपनी स्थिति में सुधार कर सकती है तो यूपी में ऐसा क्यों नही हो सकता।

पढ़िए- राहुल गांधी ने यूपी के इस युवक को लिखा पत्र, परिजनों में खुशी की लहर

आपको बता दें कि पिछले चुनावों में हालांकि BJP ने सपा व बसपा जैसी बड़े जनाधार वाले दलों को भी किनारे लगा दिया था, मगर कांग्रेस इन दलों के बड़े नेताओं की सहायता से अपनी हालत को मजबूती प्रदान कर सकती है। लेकिन पार्टी महासचिव गुलाम नवी आजाद को यूपी का प्रभारी बनाये जाने व राजबब्बर को प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कांग्रेस की हालत में सुधार नहीं ला सकी।

तो वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि राज्य मे पिछले साल हुये नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से हाईकमान चिंतित है। उसका मानना है कि बब्बर की टीम इस चुनाव में उचित उम्मीदवारों का चयन करने में पूरी तरह फ्लाप साबित हुयी। इससे आहत होकर पार्टी नेतृत्व बब्बर और आजाद की छुट्टी कर सकती है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé Óñ╣ÓÑüÓñÅ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© Óñ¿ÓÑç Óñ½Óñ┐Óñ░ Óñ¬ÓÑÇÓñƒÓñ¥ ÓñíÓñéÓñòÓñ¥, ÓñçÓñ¿ÓñòÓÑÇ Óñ£Óñ▓ÓÑÇ Óñ▓ÓñéÓñòÓñ¥, ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñçÓññÓñ¿ÓÑÇ Óñ©ÓÑÇÓñƒ ÓñåÓñùÓÑç

Related News