मुलायम सिंह के खिलाफ हुई FIR पर बनी SIT, ये यादव अफसर करेगा जांच

img

खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

Lucknow ।। Samajwadi Party के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की परेशानी अब बढ़ गई है। सूबे की योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की जा रही जांच की गति को बढ़ाने के लिए अब स्पेशल टीम गठित कर दी है।

एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में 4 पुलिस अफसरों की Special Investigation टीम बनाई गई है जो जल्द अपना कार्य शुरू कर देगी। CJM कोर्ट के आदेश के बाद गठित 5 सदस्यीय SIT का नेतृत्व CO बाजारखाला अनिल कुमार यादव करेंगे। मुलायम सिंह यादव की आवाज का नमूना लेने के लिए SIT का गठन किया गया है।

पढ़िए- श्रीदेवी की मौत शराब से नहीं बल्कि हुई है हत्या, CCTV फुटेज में…

तो वहीं IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था। IG अमिताभ ठाकुर के मुताबिक, मुलायम सिंह ने 10 July 2015 को उन्हें मोबाइल पर धमकी दी थी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। 20 August 2016 को कोर्ट ने विवेचक को मुलायम सिंह के Voice Sample लेने का आदेश जारी किया था, लेकिन विवेचक ने Voice Sample नहीं पेश किया।

पढ़िए- मुलायम सिंह यादव के करीबी मुस्लिम नेता ने उगला जहर, कहा मैं…

आपको बता दें कि 8 माह पूर्व यह विवेचना CO हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा को सौंपी गई। अभी हाल ही में CO अभय मिश्रा ने CJM कोर्ट के सामने Voice Sample लेने के लिए किए गए प्रयासों की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट के मुताबिक, अभय मिश्रा ने और पूर्व विवेचकों ने विशेष वाहक, दरोगा गौतमपल्ली और रजिस्टर्ड डाक के द्वारा कई बार मुलायम सिंह को आवाज का नमूना देने के लिए Notice भेजा, लेकिन उनके आवास पर किसी ने Notice रिसीव नहीं किया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ BJP ÓñòÓñ¥ Óñ©Óñ½Óñ¥Óñ»Óñ¥, ÓñåÓñÅ Óñ╣ÓÑïÓñ ÓñëÓñíÓñ╝Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ¿ÓññÓÑÇÓñ£ÓÑç

Related News