UP की इन सीट पर BSP ने बदल दिए उम्मीदवार, विरोधी खेमे में बढ़ी हलचल

img

लखनऊ ।। BSP के कोटे में गए बांसगांव सुरक्षित सीट पर BSP ने उम्मीदवार बदल दिए हैं। अब सदल प्रसाद की जगह पर दूधनाथ बांसगांव से BSP-SP के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। दूधनाथ बस्ती जनपद के मूल निवासी हैं।

बसपा के कोआर्डिनेटर इंदल निषाद ने इसकी घोषणा की है। दूधनाथ प्रसाद की घोषणा के बाद SP-BSP ने बैठक कर एकजुटता दिखाई। BSP कोआर्डिनेटर ने कहा कि उम्मीदवार की घोषणा के बाद सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रचार में लग गए हैं। संयुक्त उम्मीदवार के लिए दोनों दल मिलकर अपने स्तर से काम कर रहे हैं।

पढ़िए- मायावती ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कही ये बात

बैठक में पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी, रामभुआल निषाद, बस्ती के BSP कोआर्डिनेटर ब्रजेश कुमार, BSP के जिला अध्यक्ष घनश्याम राही, SP के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव, चिल्लूपार के BSP विधायक विनय शंकर त्रिपाठी, SP के वरिष्ठ नेता डाॅ मोहसिन खां, BSP बांसगांव नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

बता दें कि BSP ने पूर्व में सदल प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन सीटों के बंटवारे के बाद पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदलने का ऐलान कर दिया है।

फोटो- फाइल

Related News