उन्नाव में जय श्रीराम बोलने को लेकर बसपा अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, ट्वीट कर दी सबसे बड़ी जानकारी

img

उत्तर प्रदेश ।। बीएसपी अध्यत्र मायावती ने योगी सरकार को सलाह देते हुए बड़ा बयान दिया है। बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर जबरन नारे लगवाने को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी समेत कुछ राज्यों में जबरन अपने धार्मिक नारे लगवाने व उस आधार पर जुल्म-ज्यादती की जो नई गलत प्रथा चल पड़ी है वह अति-निन्दनीय है। केंद्र व राज्य सरकारों को इस हिंसक प्रवृति के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की आवश्यकता है ताकि भाईचारा व सद्भावना हर जगह बनी रहे व विकास प्रभावित न हो।

जानकारी हो कि हाल ही में यूपी के उन्नाव में मदरसे में बच्चों से जबरन “जय श्रीराम का नारा” लगवाने का वीडियो सामने आया था। बच्चों ने जब “जय श्रीराम का नारा” नहीं लागाया तो उन्हें पीटा तक गया। बाद में यs मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया था।

पढ़िए- स्मृति ईरानी हर माँ के रूप में वह अपने बेटे के बारे में खुश हैं, भले ही उन्मुक्त चंद उनके…

पुलिस अफसर ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार बताया कि एबी नगर स्थित मदरसा दारूल उलूम फैज-ए-आम में पढ़ने वाले चार छात्र गुरुवार को जीआईसी मैदान में क्रिकेट खेलने गये थे। वहां पहले से ही खेल रहे कुछ युवकों ने मदरसा छात्रों से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कहा। इससे इनकार करने पर उन्होंने उनकी बल्ले और स्टम्प से पिटाई की। इस वारदात में मदरसे के चारों छात्रों को चोटें आई।

उत्तर प्रदेश समेत कुछ राज्यों में जबरन अपने धार्मिक नारे लगवाने व उस आधार पर जुल्म-ज्यादती की जो नई गलत प्रथा चल पड़ी है वह अति-निन्दनीय है। केन्द्र व राज्य सरकारों को इस हिंसक प्रवृति के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है ताकि भाईचारा व सद्भावना हर जगह बनी रहे व विकास प्रभावित न हो।

फोटो- फाइल

Related News