प्रतिबंध हटते ही बसपा अध्यक्ष मायावती ने फिर दिया चौंकाने वाला बयान, कह दी ऐसी बात कि सुनकर आप भी…

img

उत्तर प्रदेश ।। 18 अप्रैल को प्रतिबंध हटते ही बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर BJP, चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। उन्‍होंने ट्वीट कर बताया है कि इलेक्शन कमीशन की पाबंदी का यूपी समेत पूरे देश में सरेआम आचार संहित का उल्लंघन जारी है।

प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भिन्न-भिन्न शहर के मंदिरों और दलितों के घर बाहर का खाना खाकर मीडिया में प्रचार लूट रहे हैं। ऐसा कर योगी चुनावी लाभ लेना चाहते हैं। उन्‍होंने इलेक्शन कमीशन से पूछा है कि सबकुछ जानते हुए भी आप मुख्यमंत्री योगी के प्रति इतना मेहरबान क्‍यों हैं?

पढ़िए-परिवार समेत सपा में शामिल हुआ BJP का ये दिग्गज नेता, अखिलेश ने बेटे को पार्टी में दिया बड़ा पद

इलेक्शन कमीशन की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी शहर- शहर व मंदिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके तथा उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?

उन्होंने कहा कि लोकसभा इलेक्शन के दूसरे चरण के मतदान से BJP और प्रधानमंत्री मोदी उसी तरह से घबराए हुए हैं जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस परेशान थी। उन्‍होंने दावा किया है कि इसके पीछे असली वजह गरीबों, मजदूरों, किसानों के साथ दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम विरोधी BJP की सोच है।

फोटो- फाइल

Related News