कैराना उपचुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें

img

Noida।। उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर में सपा को समर्थन देकर BJP को शिकस्त देने में मिली सफलता के बाद बसपा प्रमुख मायावती उत्साहित हैं। अब उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को लखनऊ बुलाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट व नूरपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए।

मायावती

जानकारी के मुताबिक जिस दिन कर्नाटक में BJP बहुमत साबित नहीं कर पाई थी, उसी दिन मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को 23 मई की पार्टी मीटिंग के लिए लखनऊ पहुंचने का फरमान जारी कर दिया था।

मेरठ से लखनऊ गए पार्टी पदाधिकारियों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले शुरू किए जाने वाले अभियान के बारे में जानकारी दी और उसकी तैयारी के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने कैराना व नूरपुर उपचुनाव के लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर स्थिति साफ की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों से कहा कि वे कैराना और नूरपुर उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को पूरा सहयोग व समर्थन दें। दोनों ही स्थानों के दलित वोटरों को गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने को कहा है।

कैराना पर हालांकि बीएसपी का गैर बीजेपी दलों को समर्थन जगजाहिर है, लेकिन कार्यकर्ताओं को उसमें किस तरह सहयोग करना है इसको लेकर अभी तक उनमें संशय बना हुआ था।

वह पूरी तरह से खुलकर नहीं आ रहे थे, लेकिन कल यानी 23 मई को हुई पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करें।

इससे पूर्व बीती दस मई को लखनऊ में बैठक हुई थी। जिसमें भाईचारा कमेटियों के प्रमुख लोगों को बुलाकर कैराना और 2019 के चुनाव के साथ बीजेपी की दलित के घर भोजन करने के अभियान की काट करने वाली मुहिम की शुरू करने की जानकारी देने की बात कही जा रही है।

बीएसपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन के अनुसार नूरपुर-कैराना उपचुनाव में बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देगी। इसके लिए बहन जी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Related News