देश की बढ़ती गरीबी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया बड़ा बयान, BJP पर साधा निशाना

img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश की बढ़ती गरीबी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ाकर भाजपा अपनी देशभक्ति व राष्ट्रवाद का नया नमूना पेश कर रही है, जिससे देश के गरीब बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।

पढि़ए- गठबंधन को लेकर मायावती का अहम बयान, रखी नई शर्तें, सपा को हो सकता है बड़ा फायदा

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को केवल बड़े-बड़े धन्नासेठों की ही परवाह है, जिनके फायदे के लिए ही पैट्रोलियम पदार्थों आदि में निरंतर इजाफा किया जा रहा है। इसके अलावा यूपी की भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी के मन्दिर प्रवेश पर उसे फिर गंगाजल से धुलवाने की घटना के साथ-साथ मंझनपुर में दलित महिला अफसर को पीने के लिए पानी न देने आदि की इंसानियत विरोधी घटना की तीव्र निंदा की।

मायावती ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के इस घोर जनविरोधी फैसले से गरीबों को घरेलू गैस अब 828 रुपए के आस-पास मिलेगी जबकि जनता पहले से ही गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी आदि की विकट समस्या से जूझ रही है।

फोटोः फाइल

Related News