सिर्फ 1 लाख रुपए में खरीदें hayabusa, ये शानदार बाइक खरीदने का आखिरी मौका

img

नई दिल्ली ।। सुजुकी hayabusa के बंद होने की खबर से मोटरसाइकिल मार्केट में हलचल मच गई थी लेकिन hayabusa के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। सुजुकी ने 2019 hayabusa के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। यह नया 2019 सुजुकी हायबुसा कुल दो नए कलर में आएगा, जिसमें ग्रे के साथ रेड और ब्लेक के साथ ग्रे शामिल है। इन दो नए पेंट स्कीम के अलावा 2019 hayabusa में कोई और बदलाव नहीं किया गया है।

आपको बता दे कि इस मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसके GSX1300R hayabusa के इस 2019 मॉडल को 1 लाख रुपए के एडवांस पेमेंट पर बुक किया जा सकता है। चलिए अब हम आपको बताते हैं इस बाइक की पॉवर और फीचर्स-

पढ़िए- BSNL इन राज्यों में शुरू करेगा 4G सेवा, ये काम करने पर मिलेगा 2GB DATA Free

सुजुकी GSX1300R hayabusa में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो कि 197 बीएचपी की पावर और 155 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है और इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं।

सुजुकी hayabusa के प्रशंशकों के लिए एक बुरी खबर भी हो सकती है कि 20 सालों के बाद अब दिसंबर 2018 से hayabusa का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा। इसका कारण है 2016 में इसके इंजन का यूरो-IV उत्सर्जन मानकों पर खरा न उतरना। इसके बाद इसका स्टॉक खत्म करने के लिए भी दो साल का समय दिया गया है।

हालांकि भारत और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इन दोनों देशों में ये बाइक बिकती रहेगी, जब तक की इसका स्टॉक खत्म नहीं हो जाता। ऐसे में ग्राहकों के लिए ये आखिरी मौका होगा जब वो hayabusa के मालिक बन सकते हैं।

फोटो- फाइल

Related News