प्रियंका की इस रणनीति को अपनाकर अखिलेश ने जीता दिल, आगमी चुनावों में होगा बड़ा लाभ

img

उत्तर प्रदेश ।। सोनभद्र नरसंहार मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की राह पर चल पड़े हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने हिंसा के पीड़ित परिजनों को 50,000 रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रदेश के पूर्व मंत्री व्यास जी गौड़ उम्भा गांव में जाकर पीड़ितों को सहायता राशि का चेक बांटेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रियंका ने ऐलान कहा था कि कांग्रेस हरेक मृतक परिवार को 10 लाख का अनुदान दिया जाएगा। वहीं, प्रियंका के दूसरे दौरे के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजे का चेक सौंपा था।

पढ़िएःअभी-अभी कांग्रेस के इस दिग्गज नेता की बिगड़ी तबीयत, खबर लगते ही हॉस्पिटल में उमड़ी समर्थकों की भीड़

आपको याद दिला दें कि 17 जुलाई को सोनभद्र जिले के घोरावल के मूर्तियां गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी जिसमें गोली लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए। मरने वालों में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

फोटो- फाइल

Related News