उपचुनाव- बसपा ने की उम्मीदवार की घोषणा, इस मुस्लिम नेता को बनाया प्रत्याशी

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी में 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव होने जा रहा है।लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली भाजपा इस चुनाव को हलके में नहीं ले रही है वही सपा-बसपा गठबंधन को अलविदा कहके अलग अलग चलने के एलान के बाद पहला चुनाव लड़!ने जा रहे है।इसलिए दोनों दल भी इस चुनाव को गंभीरता ले रहे है।बसपा ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में जिन विधानसभा के लिए उपचुनाव होना है वो है-गोविंदनगर (कानपुर),लखनऊ कैंट,मानिकपुर (बांदा),जैदपुर (बाराबंकी), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़,जलालपुर (अंबेडकरनगर),हमीरपुर,रामपुर,गंगोह (सहारनपुर),इगलास (हाथरस) घोसी और टूंडला (अलीगढ़) हैं।

पढ़िए-उन्‍नाव रेप केस में अदालत का बड़ा फैसला, मामले से जुड़े सभी केस…

विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीएसपी ने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की खाली हुई तीन विधानसभा सीटों में से एक हमीरपुर सीट पर पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता नौशाद अली को उम्मीदवार घोषित किया है। बाकी सीटों पर भी मंथन तेजी से चल रहा है।पार्टी सूत्रों के अनुसार बांदा जिले की सीट पर किसी अनुसूचित जाति और महानगर की गोविंदनगर सीट पर किसी ब्राह्मण को उम्मीदवार के रूप में उतारने की रणनीति पर काम चल रहा है।

उम्मीदवार बनाए गए नौशाद अली काफी समय तक पार्टी की तरफ से कानपुर जोन के मुख्य इंचार्ज भी रहे। वर्तमान में उन्हें गोरखपुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल की जिम्मेदारी भी दी गई है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खास पदाधिकारियों में नौशाद का नाम है। उन्होंने बसपा में 1989 में ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में राजनीतिक जीवन शुरू किया। तमाम पदों पर रहने के साथ ही 1997 में बसपा सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया।

फोटो- फाइल

Related News