मुश्किल में पड़े कप्तान कोहली, टेस्ट सीरीज में पंत और साहा में से कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर, निर्णय बेहद कठिन

img

नई दिल्ली ।। भारत और मेज़बान वेस्टइंडीज के बीच बहुत जल्दी ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज प्रारंभ होने जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 22 अगस्त से प्रारंभ होगा। टी20 और वनडे सीरीज की तरह भारत टेस्ट सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी लेकिन टेस्ट सीरीज में टीम चयन को लेकर कप्तान कोहली के सामने एक बड़ी दुविधा आने वाली है।

असल में वेस्टइंडीज के विरूद्ध टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऋषभ पंत एकमात्र विकेटकीपर थे इसलिए उन्हें सारे मैच खेलने का मौका मिला लेकिन टेस्ट सीरीज पंत के अलावा रिद्धिमान साहा को भी बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में इन दोनों में से पहले टेस्ट में अंतिम 11 में कौन जगह बना पाता है ये देखने लायक बात होगी।

पढ़िए-इरफान पठान ने कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात, कहा कि कश्मीर का विशेष दर्जा छीने जाने से…

ऋषभ पंत ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 9 मैच खेले हैं जिसकी 15 पारी में उन्होंने 49.71 के औसत से 696 रन बनाए हैं। पंत 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 159 रन है। बतौर विकेटकीपर पंत ने अब तक 40 कैच लिए है और 2 स्टंपिंग भी की हैं।

रिद्धिमान साहा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 32 मैच खेले हैं जिसकी 46 पारी में उन्होंने 30.6 के औसत से 1164 रन बनाए हैं। साहा 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 117 रन है। बतौर विकेटकीपर साहा ने अब तक 75 कैच लिए है और 10 स्टंपिंग भी की हैं।

दोनों विकेटकीपरों का टेस्ट करियर लगभग एक जैसा ही है। हालांकि खास बात ये है की रिद्धिमान साहा टेस्ट में टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं लेकिन वो चोट के कारण पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे थे जिसके चलते पंत को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। अब दोनों में से कौन प्लेइंग XI में होगा और कौन बाहर बैठेगा इसका अंतिम निर्णय तो कप्तान कोहली के लिए भी बेहद कठिन होने वाला है।

फोटो- फाइल

Related News