कप्तान कोहली ने कहा- अगर मैं धोनी की तरह ऐसा कर पाया तो मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होगी !

img

नई दिल्ली ।। जैसा कि आप सभी जानते है धोनी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे है जोकि विश्व कप टूर्नामेंट-2019 की समाप्ति के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है जिसके 2 मुकाबले खेले जा चुके है और तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

तीसरे मुकाबले के पहले दिन का खेल जारी है और टीम इंडिया ने लंच तक 23 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए है। भारत की ओर से रोहित शर्मा 38 रन और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर जमे हुए है। अभी हाल ही में विराट कोहली ने ‘आईसीसी’ से वार्तालाप करते हुए कहा कि टीम इंडिया ने साल 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। उस वक्त टी-20 फॉर्मेट के बारे में मुझे काफी जानकारी नहीं थी।

पढि़ए-ये सुरक्षाकवच आतंकियों से मुठभेड़ में जवानों की रक्षा करेगा, एके-47 की गोली भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी

तब से टी-20 क्रिकेट में अभी तक काफी बदलाव आ गया है। विराट कोहली ने कहा- यदि मैं महेंद्र सिंह धोनी की तरह टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को जिताने में कामयाब रहा, तो यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होगी। विराट ने कहा- अगर मैं टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाला भारत का दूसरा कप्तान बनूँ, तो इससे ज्यादा मेरे लिए गौरव की बात और कोई नहीं होगी।

उम्मीद है कि मैं तीसरा कप्तान बनूँ, क्योंकि इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी टी-20 विश्व कप खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप वैसे तो 2 साल में होता है। लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट 4 साल बाद हो रहा है। ये टूर्नामेंट 28 अक्टूबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया में होगा। विराट कोहली को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया को का जबरदस्त समर्थन मिलेगा।

Related News