विश्वकप से पहले बोले कप्तान विराट कोहली, इन दोनों खिलाड़ियों को बताया अपनी गेंदबाजी का स्तंभ

img

नई दिल्ली ।। World Cup 2019 का आगाज 30 मई को हो रहा है। जिसके लिए सभी टीमें फिलाहल इंग्लैंड रवाना हो गयी है। वहीं World Cup 2019 के लिए टीम इंडिया भी इंग्लैंड रवाना हो गयी है। लेकिन इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के मुख्य कोच रविशास्त्री ने बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने World Cup 2019 के लिए की गई तैयारियों को बारे में मीडिया को जानकारी दी।

वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया। दरसअल विराट कोहली ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर कहा कि, भले ही कुलदीप यादव का आईपीएल में प्रदर्शन ठीक नही था। लेकिन World Cup में इस चाइनामैन गेंदबाज के प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है क्योंकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ होंगे।

पढ़िए-कपिल देव और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों से हो रही है इस खिलाड़ी की तुलना, World Cup में कर सकता है बड़ा धमाका

कोहली ने आगे कहा कि इसका दूसरा पहलू यह है कि कुलदीप की तरह सफल गेंदबाज के लिए ऐसा समय देखना जरूरी था, जहां चीजें उसके मुताबिक नहीं हो रही थी। लेकिन यह अच्छा है कि कुलदीप के साथ ऐसा आईपीएल के दौरान हुआ, World Cup में नहीं। विराट कोहली ने आगे ये भी कहा कि, उन दोनों के पास खुद को सुधारने का समय है और वह World Cup में और मजबूत होकर वापसी करेंगे। क्योंकि हमें पता है कि चहल के साथ कुलदीप के पास ऐसा करने का कौशल है। वहीं वे दोनों हमारी गेंदबाजी के स्तंभ है।

फोटो- फाइल

Related News