सावधान- पाकिस्तान से आ रही हैं फेक Whatsapp कॉल, रिसीव करने पर हो जाएंगे बर्बाद

img

उत्तराखंड ।। पड़ोसी देश अपनी भद्दी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। वह नापाक साजिशें रचने में लगा ही रहता है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से कई लोगों को Whatsapp कॉल आ रही हैं, जिसमें लोगों को करोड़पति बनने का झांसा दिया जा रहा है। अभिषेक (परिवर्तित नाम) को 923055216117 नंबर से Whatsapp कॉल आती है।

विदित रहे कि 92 पाकिस्तान का कोड है। उधर से फोन करने वाले ने बताया कि आप 25 लाख रुपए जीत चुके हैं। इस नंबर की प्रोफाइल पिक्चर में कौन बनेगा करोड़पति का लोगो लगा हुआ था। इस के बाद अभिषेक से कहा गया कि आपको केवल इस नंबर को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ेगा। उन्हें जब शक हुआ तो अभिषेक ने फोन काट दिया। इसके बाद उस नंबर से Whatsapp पर एक वीडियो सेंड किया जाता है, जिसमें मशहूर भारतीय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का वीडियो होता है।

पढ़िए-भारत के लिए अमेरिका ने किया एक और बड़ा ऐलान, खबर लगते ही विश्व भर में…

अभिषेक कुमार ने बताया कि मैंने बैंकिंग और अन्य तरह के फ्रॉड से बचने के लिए उस नंबर को Whatsapp पर ब्लॉक कर दिया। नंबर ब्लॉक कर देने के बाद वह वीडियो भी गायब हो जाता है। उन्होंने जब दोबारा उस नंबर को अनब्लॉक किया तब भी वीडियो गायब हैं।

ऐसे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है कि अगर 92 से शुरू होने वाले नंबर से कॉल आती है तो उससे अलर्ट रहें। यदि इस नंबर से मिस्ड कॉल आई हो तो उस पर कॉलबैक न करें। अच्छा होगा इस नंबर को आप तुरंत BLOCK कर दें।

फोटो- फाइल

Related News