रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से इस बात के लिए माफ़ी मांगने को कहा

img

सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम फैसलों के दौरान राफेल मुद्दे की पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई हुई. जिसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अपना लिया है. पार्टी के तरफ से बयान देने आये केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश को गुमराह किया है, ऐसे में उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. प्रसाद ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बचने के लिए तो राहुल गांधी ने माफी मांग ली है, लेकिन देश की जनता के सामने क्या करेंगे. उनसे माफी कब मांगेंगे?

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राफेल मामले में सच की जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि अदालत ने प्राइसिंग, खरीदने की प्रक्रिया को जांचा और उसे सही ठहराया है. वहीं उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के द्वारा इस तरह का झूठा कैंपेन चलाया गया.

UP: ‘मुख्यमंत्री जी के यहाँ बैठा हूँ’ कहकर हड़काया और करवा दी बात, ऑडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले देश में प्रायोजित कैंपेन चलाया गया, अदालत से हारे तो लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने तो ये भी कह दिया था कि SC ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि तब के कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजनीतिक उपयोग किया.

इस वजह से शिवसेना सुप्रीम कोर्ट में नहीं देगी राष्ट्रपति शासन को चुनौती

वहीं रविशंकर ने अपने इस बयान को ‘राहुल गाथा’ कहा और आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने लगातार इस मसले में झूठ बोला है. उन्होंने आरोप लगाया था कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को चोर कहा था, लेकिन खुद ओलांद ने इस बात को गलत करार दिया. राहुल गांधी ने अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का दावा किया, लेकिन दसॉल्ट ने कहा था कि इस मामले में भारत सरकार का कोई रोल नहीं है.

Related News