अमेरिका के सामने ‘इमेज’ बचाने की चुनौती, तो इस वजह से मिसाइल से हमला…

img

उत्तराखंड।। अमेरिका और ई’रान के बीच गहराते तनाव को लेकर एक और खाड़ी युद्ध की आशंकाएं बढ़ने लगी है। हालांकि विश्व के कई देश इसे एक अल्पकालिक तनाव मान रहे हैं। इन सबके बीच बीते दिनों राष्ट्रपति ट्रंप के ई’रान मुद्दे पर किए गए फैसले को लेकर कई तरह के प्रश्न उठ रहे हैं।

बीते गुरुवार को ई’रान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक अमरीकी ड्रोन को मार गिराया, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। हालांकि हमले से 10 मिनट पहले ट्रंप ने अपना फैसला वापस ले लिया। इसके लिए बाद में ट्रंप ने कारण भी बताया। इसके बाद अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए ई’रान पर साइबर अटैक का दावा किया।

पढ़िए-अमेरिका और ईरान की लड़ाई में हिंदुस्तान का निकला तेल, जानिए मोदी सरकार को कितना हो रहा है नुकसान

बीते एक हफ्ते में अमेरिका और ई’रान के बीच हुई घटनाओं ने कई सवाल को जन्म दिया है। इसमें सबसे अहम है ट्रंप का अपना फैसला वापस लेना। विश्व भर में इस फैसले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।अपने फैसलों से बार-बार पलटने वाले ट्रंप के बारे में अब नए तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अमरीकी मीडिया में इस बात पर सवाल उठे हैं कि क्या यह राजनीतिक चाल है या ट्रंप की एक और कमजोरी?

फोटोः फाइल

Related News