कठघरे में भी चिदंबरम ने ली फिरकी, कहा- मुझे लगा बड़ा कोर्ट रूम मिलेगा

img

नई दिल्ली ।। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम आज पेशी के लिए राउज एवेन्यू अदालत पहुंच गए हैं। अदालत में पहुंचते ही चिदंबरम ने सबसे पहले अपने वकील विवेक तन्खा, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की। इसके बाद चिदंबरम को कठघरे में खड़ा किया गया।

इस दौरान चिदंबरम ने CBI अफसरों से चुटकी लेते हुए कहा कि ये कोर्ट रूम तो बहुत छोटा है। मुझे बड़े कोर्ट रूम की उम्मीद थी। क्या अदालत के सभी कोर्ट रूम छोटे हैं। इस पर CBI अफसरों ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट के सभी कोर्ट रूम छोटे हैं। चिदंबरम मुस्कुराते रहे। फिलहाल पूरे मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। दोनों पक्षों की तरफ से दलील दी जा रही है।

पढ़िए-मोदी की राह पर चली ममता बनर्जी, कर दिया कुछ ऐसा ही कि अब हर जगह हो रही है चर्चा

खचाखच भरे कोर्ट रूम के बाहर भी लोगों की भीड़ है। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट रूम का दरवाजा बंद करने की कोशिश की, जिसे जस्टिस ने मना कर दिया। जस्टिस ने कहा कि दरवाजा बंद मत करो। बाहर के सभी लोगों से चुप रहने को कहें। अगर वे सुन सकते हैं तो वे सुनें, अगर वह सुनना चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते।

इससे पहले पी चिदबंरम को लेकर CBI की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट के गेट नंबर 2 से पहुंची। अमूमन आरोपियों को गेट नंबर 3, 4,5 और 6 से लाया जाता है, लेकिन CBI ने मीडिया को चकमा देते हुए चिदंबरम को लेकर गेट नंबर 1 से पहुंची, लेकिन मीडिया ने घेरा तो उन्हें गेट नंबर 2 से भीतर लाया गया। इस दौरान मीडिया का कैमरा देखकर पी चिदंबरम मुस्कुराते रहे।

फोटो- फाइल

Related News