PUBG Game की वजह से नहीं पढ़ रहे बच्चे, लोगों ने की बैन करने की मांग

img

नई दिल्ली ।। PUBG मोबाइल Game एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही Platform पर भारत में सबसे ज्यादा चर्चित Game है। इस Game की प्रसिद्धि का पता इस बात से ही चलता है कि जम्मू कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन को इस Game से दिक्कत है।

एसोसिएशन ने जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक से इस Game को बैन करने की मांग की है। स्टूडेंट एसोसिएशन का कहना है कि बच्चों को इस Game की लत लग रही है, जिसके कारण क्लास 10 और क्लास 12 के बच्चों का रिजल्ट खराब हो रहा है।

पढ़िए- BSNL ने लांच किया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 3 GB डेटा और Unlimited Calling

यहां तक ही इस Game की लत इस कदर है कि इसकी तुलना ड्रग्स से की गई है। हालांकि राज्य के गवर्नर की ओर से अभी कोई सुचना नहीं आई है। प्रिस्टीन कश्मीर की रिपोर्ट के मुताबिक एसोसिएशन के डिप्टी चेयरमैन रफीक मखदूमी ने बताया कि क्लास 10 और क्लास 12 के बच्चों के खराब रिजल्ट के बाद इस Game को तत्काल बैन कर देना चाहिए था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।

उन्होंने कहा कि इस Game की लत ड्रग्स की लत से भी ज्यादा चिंता वाली है। हम युवाओं को 24 घंटे मोबाइल फोन पर इस Game को खेलते हुए देख सकते हैं, वे कुछ और नहीं करते हैं। हम गवर्नर से आग्रह करेंगे कि वह इस Game को तत्काल बैन कर दें। वहीं एसोसिएशन के चेयरमैन अबरार अहमद भट ने इस Game को भविष्य बर्बाद करने वाला बताया है।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ये Game किसी गलत कारण से चर्चा में आया है। इससे पहले पिछले साल खबर आई थीं कि मुंबई में इस Game को बैन कर दिया गया है। हालांकि बाद में इस खबर के खारीज कर दिया गया, क्योंकि ये जानकारी गलत थी।

फोटो- फाइल

Related News