कई देशों की करेंसी नोट छाप रहा है चीन, भारत को भी सताने लगा डर

img

बीजिंग। चीन कई देशों की सरकारों के लिए करेंसी नोट की छपाई कर रहा है। इन देशों में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया और ब्राजील शामिल हैं। सरकारी बैंकनोट प्रिंटर के शीर्ष अधिकारी के हवाले से चीन की मीडिया ने खबर दी है।

China is printing currency notes from many countries

चीन के बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन के चेयरमैन लिउ गुइशेंग ने मई में चीन के सेंट्रल बैंक की पत्रिका में एक लेख लिखा था। उन्होंने लिखा था कि चीन ने 2015 में नेपाल से पहला अंतरराष्ट्रीय कामर्शियल आर्डर हासिल किया था। यह आर्डर नेपाली मुद्रा छापने के लिए था। सरकारी फर्म ने नेपाल के 100 रुपये, 1000 रुपये और पांच रुपये के नोट छापने का ठेका हासिल किया था।

लिउ ने कहा है कि इसके बाद से कंपनी ने थाइलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, ब्राजील और पोलैंड सहित कई देशों से करेंसी प्रोडक्शन का ठेका सफलता पूर्वक हासिल किया है।

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने कहा है कि चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन ने पुष्टि की है कि देश भर के प्रोडक्शन प्लांट पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मांग बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के भागीदारों से आ रही है।

Related News