आज यूपी रचेगा इतिहास, सीएम योगी और राज्यपाल करेंगे इस महाअभियान की शुरुआत

img
72वें स्वतंत्रता दिवस पर 9 करोड़ पौधे रोपकर उत्तर प्रदेश इतिहास रचेगा। राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी में गोमती रिवर फ्रंट पर प्रात: 9:45 बजे पौधरोपण कर इस महाअभियान का शुभारंभ करेंगे।
सीएम योगी

प्रदेश सरकार ने मानसून सीजन में पौधरोपण का लक्ष्य 9.16 करोड़ से बढ़ाकर 11.26 करोड़ निर्धारित किया है। इनमें 4.30 करोड़ पौधे वन विभाग और 6.96 करोड़ पौधे अन्य विभाग लगाएंगे। 15 अगस्त को वन विभाग अपने लक्ष्य का करीब 30 फीसदी एवं अन्य विभाग 80 फीसदी पौधरोपण करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलों को सेक्टर और जोन में बांटा गया है।

सेक्टर और जोन प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। मुख्यालय स्थित कमांड सेंटर से पूरे प्रदेश में हो रहे पौधरोपण पर निगरानी रखी जाएगी। नर्सरियों से पौधे उठाने की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की भी व्यवस्था की गई है। विभागाध्यक्ष (वन) एसके उपाध्याय ने बताया कि इस समय नर्ससियों में कुल 12.76 करोड़ पौधे हैं। इनमें 7.86 करोड़ पौधे वन विभाग, 4.65 करोड़ पौधे निजी नर्सरियों में और 30 लाख पौधे उद्यान विभाग के पास हैं।

इन योजनाओं का बजट हो रहा इस्तेमाल

महाअभियान में मनरेगा, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना, मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना और मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना के तहत उपलब्ध बजट का इस्तेमाल किया जा रहा है। गंगा हरीतिमा अभियान के तहत वृक्ष भंडारा और वृक्ष दान से मिले पौधों को लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलों में पौधरोपण अभियान पर निगरानी डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।

बता दें कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रदेश में फॉरेस्ट कवर बढ़ाकर कुल भूमि का 15 फीसदी करना है। इस लिहाज से ही विभिन्न विभागों को पौधरोपण के लक्ष्य दिए गए हैं। वन विभाग शिक्षा विभाग को 31 लाख पौधे निशुल्क मुहैया कराएगा, ताकि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति विशेष प्रेम पैदा हो सके।

Related News