सीएम योगी का बड़ा आदेश, सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने अगर किया फोन का यूज, तो जाएगी सरकारी नौकरी

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कलों में अब शिक्षक मौजूदा स्कूल समय (सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक) तक में स्मार्टफोन पर इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।

दरअसल, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाई में ध्यान देने की बजाय सोशल मीडिया पर बिजी रहने की शिकायतें अक्सर सामने आती हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी शिक्षक स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया का प्रयोग करता मिला तो उसके विरूद्ध निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़िए-CM योगी का बड़ा फैसला: बनाएंगी 21 नए थाने, इतने पदों पर होगी पुलिस भर्ती

सीएम योगी ने ये आदेश प्रतिबंध बेहतर शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी करने की दिशा में उठाया है। सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी जल्द ही कोई मोबाइल नंबर जारी करने वाले हैं, जिस पर आम जनता प्राइमरी स्कलों से जुड़ी शिकायतों को सीधे उन तक पहुंचा सकेगी।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों की सुस्ती और भ्रष्टाचार के विरूद्ध बेहद कड़ा रुख अखित्यार किया है। बीते 2 वर्षों के कार्यकाल में सीएम योगी ने 600 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। जबकि अभी 200 और कर्मचारी सरकार की रडार पर हैं।

फोटो- फाइल

Related News