बिजली के बिना चलाए ये कूलर, ऐसी हो जाएगी फेल

img

डेस्क ।। आज-कल की भीषण गर्मी में ठंडी हवा खाने के लिए आपक क्या कुछ नहीं करते है, लेकिन जब बिजली न आए तो आपका एक एक पल सालों के बराबर लगता है। आज हम आपको ऐसे नए कूलर के बारे में बताने जा रहे है। जिसे चनाने पर आपको बिजली की आवश्यकता नहीं होगी और ऐसी के बराबर कूलिंग देगा।

पिजन कंपनी ने इस कूलर को पूरे देश में लॉन्च कर दिया है। फिलहाल, यह कूलर अभी Amazon पर मिलेगा। कंपनी ने इस कूलर की कीमत भी बहुत कम रखी है। आप को यह कूलर खरीदने के लिए केवल सात हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसमें एक रीचार्जेबल बैट्री लगी है, जो 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फिर बिजली नहीं होने पर भी 9 घंटे तक ठंडी हवा देती है।

पढ़िए- अब दिल खोलकर चलाऐं AC, नहीं आएगा बिल, ये है तरीका

पढ़िए- ट्रेन में सफर कर रहें 2 कुत्तों का कटा चलान, रेलवे ने बताई ये वजह

साथ ही यह कूलर पानी की काफी बचत करता है। इसके साथ ही इस कूलर पर 1 साल की वारंटी भी कंपनी की ओर से दी जा रही है। इस कूलर से 200 वर्गफीट के कमरे को ठंडा रखा जा सकता है।

फोटोः फाइल

Related News