इस देश में खुलेआम होता है घिनौना काम, सरकार भी करती है समर्थन

img

डेस्क ।। दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर मर्दों का अकाल पड़ा है और आलम ये है कि यहां पर रहने वाली खूबसूरत लड़कियां शादी के लिए भटक रही है। बताया जा रहा है की आज भी लगभग 600 महिलाएं यहां पर ऐसी है जिन्होंने शादी ही नहीं की।


दरअसल, कस्बे की ज्यादातर महिलाओं की उम्र लगभग 20 से 35 साल के बीच है। आपको बता दें कि यहां रहने वाली नेल्मा फर्नांडिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कस्बे में या तो शादीशुदा मर्द हैं या फिर कोई रिश्तेदार।

पढ़िए- इन 3 देशों में खुलेआम होती है वेश्यावृत्ति, पुलिस भी करती है इस काम में सहयोग

इसके आगे नेल्मा ने बताया है कि अब इन युवतीयों को कहना है कि वो शादी के लिए कस्बा नहीं छोड़ना चाहती है। इतना ही नहीं, इस कस्बे की लड़कियां चाहती है कि वे शादी के बाद लड़का उनके कस्बे में आकर उन्हीं के नियम-कायदों से रहे।

ज्यादा महिलाओं के पति और 18 साल से बड़े बेटे काम के लिए कस्बे से दूर शहर में रहते हैं। बताया जाता है कि यहां खेती-किसानी से लेकर बाकी सभी काम कस्बे की महिलाएं ही करती है और पुरूष केवल घर में आराम करते हैं ।

आपको बता दें कि इस कस्बे की पहचान मजबूत महिला समुदाय की वजह से है। इस कस्बे की नीव मारिया सेनहोरिनहा डी लीमा ने रखी थी, जिन्हें कुछ वजहों से 1891 में अपने चर्च और घर से निकाल दिया गया था।

फोटो- रचनात्मक

Related News