फर्जी Facebook अकाऊंट बना कर क्लर्क भेजता था युवतियों को अश्लील मैसेज, शिकायत पर पुलिस ने की ये कार्यवाई

img

नई दिल्ली ।। बिहार के पटना कृषि विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी Facebook पर फेक अकाउंट बनाकर युवतियों को परेशान करता था जिसकी वजह से कई लड़कियां परेशान थीं। इतना ही नहीं वह युवतियों को आपत्तिजनक शब्दों और अश्लील मैसेज भेजा करता था।

तो वहीं एमपी के साइबर सेल को शिकायत मिली थी कि सुनील पांडे नाम का एक शख्स Facebook पर फेक अकाउंट बनाकर युवतियों को परेशान करता था। उसके बाद पटना कृषि विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी को एमपी की साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने पटना में ही धर दबोचा है।

पढ़िए- खुलासाः सलमान इस हिरोईन से करते थे सच्चा प्यार, करना चाहते थे शादी लेकिन…

साइबर सेल ने जब जांच करनी शुऱू की तो पता चला कि ये फेक Facebook अकाउंट पटना का है और जब पता लगाया गया तो वह कृषि विभाग में कार्यरत क्लर्क का निकला। आरोपी क्लर्क का नाम सुनील पांडे है और उसे साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट कर लिया है।

आरोपी सुनील पांडे की गिरफ्तारी के लिए एमपी के साइबर क्राइम टीम ने पटना पुलिस से बात की और पूरी जानकारी ली। उसके बाद संयुक्त कार्रवाई कर उसे अरेस्ट किया गया है।

पढ़िए- 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा का कार सवार 3 लोगों ने किया अगवा, फिर निकाह बना करते रहे रेप

पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि उसने Facebook पर कई प्रोफाइल बना रखा था। फर्जी प्रोफाइल से ही वह लड़कियों से दोस्ती करता था। वह बातचीत में लड़कियों से पहले तो बहुत प्यार से बात करता था लेकिन जब कोई लड़की उसे इग्नोर करती थी और रिप्लाई नहीं करती थी तो वह उसे गालियां और अश्लील मैसेज करना शुरू कर देता था।

तो वहीं मामले की जांच कर रहे अफसर का कहना है कि सुनील की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों को परेशान करने के कई और मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/breaking-news-shikit-mitra-hangs-up/

Related News