दिल्ली: इस शख्स ने खेली खून की होली, पहले दो मासूम बच्चियों और पत्नी का गला काटा फिर…

img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

दिल्ली।। होली का त्यौहार इस परिवार के लिए खुशियां लेकर नहीं बल्कि मातम लेकर आया।आर्थिक बदहाली से जूझ रहे एक शख्स ने होली के दिन अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चियों का गला काटने के बाद अपना भी गला काटकर खुदकुशी कर ली।

www.upkiran.org

वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिंदगी और मौत से जूझ रहे घायल परिवार के सभी सदस्यों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ उपचार के दौरान शख्स की तो मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्चे अभी भी हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।

श्रीदेवी की मौत के 6 दिन बाद इस Bollywood एक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा, कहा…

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके का रहने वाला जीतेंद्र कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। जीतेंद्र ने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों की हत्या करने के लिये उन पर चाकू से हमला किया। इसके बाद उसने अपना गला भी काट लिया।

अश्लील VIDEO बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता पहुंची गोरखनाथ मंदिर

राजधानी दिल्ली शुक्रवार को एकतरफ जहां होली के जश्न में डूबी हुई थी उसी दौरान संगम विहार इलाके में यह दर्दनाक घटना घटी।जानकारी के मुताबिक, परिवार सहित खुदकुशी करने वाला शख्स जीतेंद्र पेशे से वकील है, लेकिन पिछले कुछ समय से उसका काम ठीक नहीं चल रहा था।

तेवर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, अब पार्टी में किसी…

जितेंद्र परिवार के साथ संगम विहार इलाके में किराये के मकान में रहता था और आर्थिक तंगी के चलते उसने पिछले 5-6 महीनों से मकान मालिक को किराया भी नहीं दिया था। होली के दिन जब सभी लोग रंगों की मस्ती में डूबे हुये थे, जीतेंद्र ने पहले पत्नी का गला काटा, फिर 11 और 7 साल की अपनी दोनों मासूम बेटियों की भी हत्या करने की कोशिश की।

13 करोड़ महीना कमाने वाली श्रीदेवी का ये ख्वाब रह गया अधूरा

बेटियों का गला काटने के बाद जीतेंद्र ने भी खुदकुशी कर ली। जीतेंद्र की तो मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी और दोनों बेटियां बच गई हैं। हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ ÓñàÓñ¡ÓÑÇÓñâ Óñ╣ÓÑïÓñ▓ÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé Óñ╣ÓÑüÓñå ÓñªÓñ░ÓÑìÓñªÓñ¿Óñ¥Óñò Óñ░ÓÑçÓñ▓ Óñ╣Óñ¥ÓñªÓñ©Óñ¥, ÓñªÓñ░ÓÑìÓñ£Óñ¿ÓÑïÓñé Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑîÓññ ÓñöÓñ░ Óñ©ÓÑêÓñòÓñíÓñ╝ÓÑï ÓñÿÓñ¥Óñ»Óñ▓

Related News